महासमुंद

IPS के खिलाफ FIR, महिला बालीबाल खिलाड़ी की शिकायत पर इन धाराओं में अपराध दर्ज

महासमुंद(IPS) महिला बालीबाल खिलाड़ी की शिकायत पर  महासमुंद के तत्कालीन सीएसपी उदय किरण के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह रिपोर्ट दर्ज किया गया। आईपीएस पर महिला खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार, छेड़छाड़ व लाठीचार्ज के मामले में पुलिस ने महासमुंद के कोतवाली थाने में आईपीएस उदय किरण के साथ एसआई और कांस्टेबल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Chhattisgarh: सिपाही से हवलदार और हवलदार से एएसआई के पद पर लगभग 4 हजार पुलिसकर्मियों को पदोन्नति, मुख्यमंत्री के निर्देश पर दीपावली पर पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन का तोहफा

(IPS) महिला खिलाड़ी के समर्थन में पहुँचे महासमुन्द विधायक विमल चोपड़ा व उनके समर्थकों पर भी पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था। बालीबाल खिलाड़ी ने इसकी शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से की पर नहीं होने से हाइकोर्ट में याचिका लगाई। जिसमे जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने सुनवाई करते हुए आईपीएस समेत दो अन्य पुलिस कर्मियों पर एफआईआर के आदेश दिए थे। (IPS) जिस पर आईपीएस उदय किरण समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने सुप्रीम कोर्ट से स्टे ले लिया था। मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी स्टे हटा लिया और एफआईआर दर्ज करने के साथ ही राज्य की सीआईडी से विवेचना करवाने तथा विवेचना का सुपरविजन सीनियर आईपीएस से करवाने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button