कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: 45 वर्षीय महिला को फिर तेंदुए ने बनाया शिकार, घर में सो रही महिला को उठाकर ले गया, सुबह झाड़ी में मिला क्षत-विक्षत शव, 2 महीने में 5 लोगों को उतारा मौत के घाट

कांकेर। (Kanker) जिला मुख्यालय के मुजालगोंदी गांव में तेंदुआ ने 45 वर्षीय महिला को मौत के घाट उतार दिया. घटना बीती रात की है. महिला अपने घर में सो रही थी. तभी तेंदुआ घर में सो रही महिला को उठा ले गया. सुबह ग्रामीणों ने महिला की लाश घर के पास खेत की झाड़ी में पड़ी देखी. शव पूरी तरह से क्षत विक्षत अवस्था में थी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.

जानकारी के मुताबिक (Kanker) नरहरपुर परिक्षेत्र अंतर्गत मुजालगोंदी निवासी 45 वर्षीय ललावती मंडावी अपने घर में सो रही थी. मृतिका का घर गांव से थोड़ी दूर खेत के पास था. आस-पास काफी झाड़ियां है. इसी वजह से तेंदुआ ने महिला को शिकार बना लिया.

बता दें कि (Kanker) जिला मुख्यालय के नजदीक 2 महीने में तेंदुए के हमले में 5 लोगों की जान जा चुकी है. इसके पहले पलेवा, भैंसाकट्टा, बनसागर और रिसेवाड़ा में तेंदुए ने लोगों को शिकार बनाया था.

Related Articles

Back to top button