देश - विदेश

NCB ने अनन्या से 2 दिन में 6 घंटे तक की पूछताछ, सोमवार को एक बार फिर तलब

मुंबई। आर्यन के साथ अनन्या की चेट सामने के बाद NCB ने एक्ट्रेस से आज 4 घंटे तक पूछताछ की. इससे पहले गुरुवार को भी अनन्या से 2 घंटे तक पूछताछ चली थी. कुल मिलाकर कल से लेकर आज तक अनन्या से 6 घंटे की पूछताछ एनसीबी की टीम ने की है. अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी थे.

अब अनन्या से सोमवार को एक बार फिर पूछताछ होगी. माना जा रहा है कि जिस तरह से अनन्या से NCB की टीम पूछताछ कर रही है. इससे आर्यन की मुश्किलें बढ़ सकती है.

समीर वानखेड़े के केबिन में हुई अनन्या से पूछताछ, बाहर बैठे रहे पिता चंकी पांडे

एक्टर अरमान कोहली के फ्रेंड बाबूभाई कांचवाला की मानें तो चंकी पांडे इस समय NCB ऑफिशियल समीर वानखेड़े के केबिन के बाहर बैठे रहे वहीं दूसरी तरफ अनन्या पांडे से अंदर पूछताछ की .

Related Articles

Back to top button