Uncategorized

Pathalgaon कांड का मास्टरमाइंड सिंगरौली से गिरफ्तार, गिरोह का करता था संचालन

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के (Pathalgaon) पत्थलगांव कांड का मास्टरमाइंड सिंगरौली से गिरफ्तार किया गया है। सिंगरौली के बरगवां से गिरफ्तार कृष्ण कुमार गिरोह चला रहा था।

बता दें कि जशपुर जिले के पत्थलगांव(Pathalgaon)  में दुर्गा विसर्जन के दौरान गांजे से भरी कार ने भीड़ को रौंदा था। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई थी. जबकि 20 से अधिक लोग घायल थे. जिनमें 5 की हालत गंभीर थी. घटना में संलिप्त 2 आरोपियों को ग्रामीणों न पहले ही पकड़ लिया था. जिसे पुलिस को सौंप दिया गया था.

Heavy Rain: तबाही बनकर आई बारिश, रेड अलर्ट जारी, उफनते लामबगड नाले में फंसी कार, जंग चट्टी में फंसे करीब 22 लोगों SDRF की टीम ने बचाया

दोनो एमपी के सिगरौली के निवासी थी। और उड़ीसा से गांजा लेकर सिंगरौली की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद एसपी ने एक एएसआई को निलंबित कर दिया था। (Pathalgaon) जबकि थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया था.

Related Articles

Back to top button