कांकेर (उत्तर बस्तर)

BSF की 17वीं बटालियन के जवानों ने बरामद किया बम, जवानों ने किया डिफ्यूज

कांकेर। जिले में BSF के जवानों ने टिफिन बम को किया डिफ्यूज किया है। कांकेर के अंतागढ़ के कढ़ई खोदरा और चर्रे मर्रे मार्ग के बीच टिफिन बम मिला है.  BSF की 17वीं बटालियन के जवानों ने बम को बरामद किया है. डेटोनेटर और 70 मीटर तार भी जवानों को मिले हैं. साथ ही जवानों ने मौके पर ही बम को डिफ्यूज किया. 

Related Articles

Back to top button