देश - विदेश

New Covid Case In India: बीते 24 घंटे में संक्रमण के 21 हजार से अधिक नए मामले, 279 लोगों की मौत, 24,395 लोग हुए स्वस्थ

नई दिल्ली। (New Covid Case In India) देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 21,257 नए मामले सामने आए। जबकि  24,395 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं, वहीं 279 लोगों की मौत भी हुई है। एक्टिव केसों में भारी कमी दर्ज की गई है। 2,40,221 एक्टिव केस के साथ ही अबतक देश में मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3.38 करोड़ के पार पहुंच गई।

BJP: फायर ब्रांड नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बदला ट्विटर पर बायो, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी से छुट्टी

(New Covid Case In India) कोरोना के सक्रिय मामले 205 दिनों बाद सबसे कम हैं। वहीं, 4 लाख 49 हजार लोगों की जान जा चुकी है। नवरात्र के पहले दिन यानी गुरुवार को बीते 24 घंटे की आई रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा दी थी। (New Covid Case In India) कोरोना के दैनिक मामलों में अचानक से उछाला देखने को मिला था।

Related Articles

Back to top button