Chhattisgarhसरगुजा-अंबिकापुर

तेज आवाज वाली बुलेट वाहनों पर पुलिस की कार्रवाई, मौके पर बदला गया सैलेंसर,जेब हुए खाली

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर. तेज आवाज वाली बुलेट वाहनों पर पुलिस ने कार्यवाही कर तत्काल सायलेंसर बदलवाते हुए जुर्माना भी लगाया गया.

शहर में तेज रफ्तार वह तेज आवाज वाली वाहनों की वजह से लोगों को राह में चलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. शहर में तेज आवाज करने वाले वाहनों पर नकेल कसने सरगुजा पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है .

जिले के एसपी के नेतृत्व में चल रही चेकिंग अभियान शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर चलाया जा रहा है .जहां तेज रफ्तार वाहन, बिना नंबर की गाड़ियां एवं तेज आवाज वाली गाड़ियों पर कार्रवाई की जा रही है.

आज शहर के घड़ी चौक पर यातायात पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान तेज आवाज वाली कई बुलेट वाहनों पर कार्रवाई की गई .

नगर सीएससी पुष्कर शर्मा ने बताया यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. तेज आवाज वाली वाहनों के सैलेंसर को मौके पर ही बदला जा रहा है. साथ ही दो सौ से दो हजार रु तक का जुर्माना भी वाहन चालकों पर लगाया जा रहा है,

Related Articles

Back to top button