धमतरी

Dhamtari: सूने मकान में चोरों ने लगाई सेंध, साढ़े 8 लाख के सोने चांदी के जेवरात पर हाथ किया साफ

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) शहर के आमातालाब रोड स्थित एक मकान से दिनदहाड़े करीब साढ़े आठ लाख रूपये कीमत के गहने की चोरी होने से हड़कंप मच गया। इस मामले मामले की रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार (Dhamtari) आमातालाब रोड पोस्ट आफिस वार्ड निवासी तानाजी राव करहाडे ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि मेरी पत्नी और भाभी ने अपने अपने आलमारी में सोना व चांदी के गहने रखे हुए थे।  1 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे देखे तो सभी गहने आलमारी से गायब थे।

Chhattisgarh मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रेसवार्ता, एथलीट प्लांट खोलने की दी जानकारी, प्रदूषण रहित उद्योगों से मिलेगा मजदूरों को रोजगार

पुलिस को बताया कि (Dhamtari) aचोरी हुए जेवरात की कीमत करीब 8,48,300 रू है। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्जकर जांच में जुट गई है। आपको बता दे कि 1 व 2 अक्टूबर की मध्य रात्रि अज्ञात चोरो ने सदर बाजार स्थित दो ज्वेलरी के दुकानो को अपना निशाना बनाते हुए करीब 80 लाख रूपये कीमत के गहने और 6 लाख रूपये से ज्यादा नगदी रकम पर हाथ साफ कर दिया था।

शहर में लगातार हो रही चोरियों पर रोक लगाना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। सिटी कोतवाली प्रभारी भुनेश्वर नाग ने बताया कि आमतलाब रॉड में हुए चोरी का आरोपी को माना पुलिस ने पकड़ा है।

माना पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी आमतलाब तालाब में हुए चोरी करना बताया है, जोकि उनका रिस्तेदार ही चोरी किया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई में धमतरी पुलिस जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button