रायगढ़

Raigarh: पहले सराफा व्यापारी का रास्ता रोककर की मारपीट, फिर जेवर और नगदी लेकर हुए फरार, गंभीर हालत में रायगढ़ रेफर

रायगढ़। (Raigarh) जिले में अपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। एक सराफा व्यापारी को अज्ञात लुटेरों ने पहले पीटा। इसके बाद उसके पास मौजूद सामान लूटकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल व्यापारी को खरसिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां से उसे रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया. मामला रसिया थाना क्षेत्र में ग्राम साजापाली-गाड़ापाली की है.

जानकारी के मुताबिक (Raigarh) घटना 7 बजे के आसपास की है। सक्ती के हटरी चौक निवासी राजेन्द्र सोनी जोबी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सजापाली के पास बेहराचुआ बाजार से लौट रहे थे. रास्ते में ही अज्ञात लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया. उनके पास रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी लेकर फरार हो गए.

Dhamtari: करोड़ों की ज्वेलरी और नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ…..निर्माणाधीन मकान का सहारा लेकर दिया चोरी की वारदात को अंजाम

(Raigarh) रास्ते से गुजरने वालों लोगों ने जब घायल अवस्था में सराफा व्यापारी को देखा तो तत्काल इसकी जानकारी जोबी चौकी को इसकी जानकारी दी. पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. खरसिया के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने सिर में लगे गंभीर चोट को देखते हुए उसे रायगढ़ रेफर कर दिया. अभी लुटेरों की संख्या और लूट की रकम और जेवरात की जानकारी नहीं मिली है.

Related Articles

Back to top button