छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: पूर्व मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा- 70 का बहुमत, 48 की परेड, अब 15 की बारात, आखिर कैसे गढ़ोगे? …टीएस सिंहदेव का पलटवार- राजेश मूणत के पास दूसरी जवाबदारी नहीं

रायपुर। (Chhattisgarh) विधायकों के दिल्ली जाने पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस पर तंज कसा था. अब पूर्व मंत्री के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार करते हुए कहा कि राजेश मूणत के पास दूसरी जवाबदारी नहीं है। भाजपा के पास कोई कोई काम नहीं है तो बयान दे रहे हैं।

मालूम हो कि (Chhattisgarh) 15 विधायकों के दिल्ली पहुंचने पर राजेश मूणत ने ट्विटर पर ट्वीट कर कांग्रेस पर तंज कसा था. (Chhattisgarh) उन्होंने लिखा था कि 70 का बहुमत 48 की परेड अब 15 की बारात, निष्ठावानो की संख्या घटते क्रम में कैसे गढ़ोगे?

Related Articles

Back to top button