धमतरी

Dhamtari: लावारिस हालात में मिला नवजात, लोगों ने दी पुलिस को सूचना…..जानिए फिर क्या हुआ

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के गंगरेल में लावारिस हालात में एक नवजात शिशु मिला है जो कि जीवित भी है। पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बच्चा किसका है फिलहाल पता नही चल पाया है।

गौरतलब है कि आज घटना रुद्री थाना क्षेत्र के गंगरेल डेम इलाके के एडवेंचर ग्रीन पार्क के पास की है। जहां एक नवजात पड़ा मिला। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। 108 के माध्यम से उंसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है। (Dhamtari) बच्चा जीवित है जो कि लड़का बताया जा रहा है।

Surajpur: हाथी ने युवक को पटक-पटक कर मार डाला, गुस्साएं ग्रामीणों ने सरहरी प्रतापपुर मार्ग किया जाम, रेंजर से भी धक्का मुक्की

(Dhamtari) मगर वह किसकी संतान है और उसे वहा कौन छोड़ गया यह फिलहाल पता नही चल पाया है। रुद्री थाना प्रभारी विनय पम्मार ने बताया कि नवजात मिला है जिसे अस्पताल दाखिल कर उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि उसे वहा कौन छोड़ गया है।

Related Articles

Back to top button