छत्तीसगढ़
Mumbai: सोनू सूद के 6 जगहों पर इनकम टैक्स का छापा, काउंट बुक्स, इनकम, खर्च और फाइनेन्शियल रिकॉर्ड्स की छानबीन, टैक्स अधिकारी मौके पर मौजूद

मुंबई। राजधानी मुंबई (Mumbai) में सोनू सूद की छह जगह पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सर्वे करना शुरू किया है. इस समय टैक्स अधिकारी मौजूद हैं. सूत्र का कहना यह भी है कि सोनू सूद से जुड़ी अकाउंट बुक्स, इनकम, खर्च और फाइनेन्शियल रिकॉर्ड्स की छानबीन में डिपार्टमेंट जुटा है.
(Mumbai) कोरोना काल में सोनू सूद ने पेंडेमिक में हजारों लोगों की मदद की. इनका एक एनजीओ भी चल रहा है, जिसका नाम सूद चैरिटी फाउंडेशन है. (Mumbai) इसकी वेबसाइट के मुताबिक, यह एनजीओ हेल्थकेयर, एजुकेशन, नौकरी और तकनीकी एडवान्समेंट पर काम करता है.