Pendra: जान को जोखिम में डालकर जब पार करने लगा नाला, देखते ही देखते पानी के तेज बहाव में बहा व्यक्ति….तलाश में जुटी टीम

पेंड्रा। (Pendra) जिले के नदी नाले उफान पर है। इसी दौरान लरकेनी गांव स्थित हथकड़ी नाला पार करते वक्त तेज बहाव में एक व्यक्ति बह गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। लापता व्यक्ति की तलाश में जुट गई। पूरा मामला मरवाही ब्लॉक के लरकेनी गांव का है।
जानकारी के मुताबिक (Pendra) करसीवा लरकेनी मार्ग पर स्थित हथकड़ी नाले में पानी पुल की ऊपर से पूरे वेग से बह रहा है। जान की परवाह किए बिना आज सुबह लरकेनी के बनियाडांड़ गांव निवासी बंधन सिंह उरांव नाला पार कर रहा था. (Pendra) तभी वो तेज धार के बीच फसकर बह गया। इस घटना के बाद ग्रामीण बंधन सिंह की तलाश में जुट गए, वहीं मामले की सूचना पर प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचकर नाले में बह गए व्यक्ति की तलाश करने में मदद कर रहा है
Gujarat: गुरुवार को शपथ लेंगे नए मंत्री, 1.30 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह