JEE Main Result 2021 Today: आज जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। (JEE Main Result 2021 Today) जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main) 2021 सेशन 4 परीक्षा का रिजल्ट आज जारी होगा. ये रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर घोषित किया जाएगा. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट JEE Main के एडमिट कार्ड पर मेंशन रोल नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज कर चेक कर सकेंगे.
JEE Main Result 2021: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic पर जाएं.
स्टेप 2: जेईई मेन 2021 सत्र 4 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब एग्जाम सेशन, आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: JEE मेन 2021 रिजल्ट कॉपी डाउनलोड करें.
(JEE Main Result 2021 Today) इस साल JEE मेन परीक्षा 2021 चार सेशन में हुई थी. परीक्षा का चौथा सेशन एक सितंबर को संपन्न हुआ था. जेईई मेन तीसरे सत्र 2021 की परीक्षा जुलाई में हुई थी और पहले आयोजित सभी तीन सत्रों में तीसरे सत्र में सबसे ज्यादा 100 पर्सेंटाइल हासिल किया गया था. (JEE Main Result 2021 Today) तीसरे सेशन में 17 छात्रों ने परीक्षा में पूर्ण 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. वहीं मार्च में आयोजित JEE मेन सेशन 2 में 13 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था. JEE मेन्स 2021 का पहला सेशन फरवरी में हुआ था और 6 छात्रों ने परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था.