धमतरी

Dhamtari: जब थाने के सामने बैठकर प्रदर्शनकारियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, जानिए क्या है पूरा माजरा

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में गुरुवार को धर्म सेना ने अर्जुनी थाने का घेराव कर दिया। करीब 50 – 60 की संख्या में पहुंचे धर्म सैनिक एक घंटे तक थाने के सामने जमीन पर बैठे रहे है। इस बीच पुलिस के खिलाफ नारेबाजी चलती रही। बाद में वहीं बैठ कर सभी प्रदर्शनकारी हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।

Dhamtari: अब जल सत्याग्रह, आंदोलनकारियों ने कहा- जब तक नहीं होगा शराब दुकान बंद, जारी रहेगा आंदोलन

दरअसल (Dhamtari) पिछले दिनों धर्मसेना ने एक गौ तस्करी का मामला पकड़वाया था।  अब धर्मसैनिको का आरोप है कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है (Dhamtari) और इसी कारण नाराजगी के चलते थाने का घेराव किया गया। इधर पुलिस ने गौ तस्करी के मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

Related Articles

Back to top button