मध्यप्रदेश

Transfer: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 31 IAS और 35 IPS अधिकारियों का तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

भोपाल। (Transfer) मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 31 अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिनमें 14 जिला कलेक्टर और भारतीय पुलिस सेवा के 35 अधिकारी शामिल हैं।

शनिवार देर रात जारी आदेश में मप्र सरकार ने होशंगाबाद, अशोक नगर, सागर, अलीराजपुर, धार, नरसिंहपुर, शहडोल, सीधी, मंदसौर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, बालाघाट और निवाड़ी जिलों के कलेक्टरों का तबादला कर दिया.

(Transfer) राज्य सरकार ने 11 जिलों- होशंगाबाद, रायसेन, बड़वानी, रीवा, कटनी, विदिशा, उमरिया, सीहोर, निवाड़ी, मंदसौर और अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला कर दिया है.

इसके अलावा, शहडोल, उज्जैन और बालाघाट अंचल के अतिरिक्त महानिरीक्षक और रीवा, होशंगाबाद और जबलपुर अंचल के उप महानिरीक्षकों का भी तबादला कर दिया गया है.

(Transfer) आदेश के अनुसार, अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) रवि कुमार गुप्ता को पवन कुमार जैन के स्थान पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग का नया निदेशक बनाया गया है, जिनका तबादला निदेशक के रूप में किया गया है. जनरल (होमगार्ड)।

एडीजी, पुलिस प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान (पीटीआरआई), डीसी सागर को एडीजी, शहडोल जोन के रूप में स्थानांतरित किया गया है, जबकि जी जनार्दन, जो अब तक शहडोल अंचल के एडीजी थे, सागर को एडीजी, पीटीआरआई के रूप में स्थानांतरित करेंगे।

Related Articles

Back to top button