रायपुर
EOW ऑफिस में 4 घंटे तक चली पूछताछ, सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलते ही जीपी सिंह पहुंचे थे ईओडब्ल्यू कार्यालय

रायपुर। निलबंति आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह से 4 घंटे तक की लंबी पूछताछ चली। इसके बाद वह EOW ऑफिस से बाहर निकले। आज खुद जीपी सिंह ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंच थे।
निलंबित एडीजी जीपी सिंह सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद आज EOW के ऑफिस पहुंचे। आर्डर की कॉपी लेकर जीपी सिंह आज EOW ऑफिस गए। जहां उनसे पूछताछ चल रही है।
गौरतलब है कि देशद्रोह और आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान जीपी सिंह को कोर्ट से राहत मिली थी। साथ ही कोर्ट ने जांच में सहयोग की बात कहीं थी।