देश - विदेश

Kabul में एक के बाद एक दो धमाके, अब तक 40 लोगों की मौत की पुष्टि, हिली दुनिया

काबुल।  (Kabul) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक के बाद एक हुए दो धमाके ने पूरी दुनिया को हिला डाला हैं. इस धमाके में अब तक 40 मौतों की पुष्टि हुई हैं. लेकिन मृतकों का आकंड़ा और भी बढ़ सकता हैं, अमेरिका ने दावा किया है कि उसके कई लोग इस हमले में मारे गए हैं. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हैं. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागते नजर आए हैं.

गौरतलब है कि (Kabul)ब्रिटेन, अमेरिका जैसे देशों ने पहले ही विस्फोट की चेतावनी जारी कर दी थी. यहां तक की लोगों से काबुल एयरपोर्ट पर भीड़ इकट्टा ना होने की अपील की थी. साथ ही अमेरिका ने अमेरिकी सैनिकों को दूर रहने का स्टेटमेंट जारी किया था.

Afganistan: हामिद करजई और अब्दुल्ला काबुल में नजरबंद? तालिबान ने किया इंकार

(Kabul) दो धमाकों के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए काबुल एयरपोर्ट के पास नहीं जाने के लिए कहा है. पहले धमाके के बाद ही अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की थी. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के सचिव जॉन किर्बी ने ट्वीट किया, ”काबुल एयरपोर्ट के गेट पर बड़ा धमाका हुआ है. अभी तक मरने वालों की पुष्टि नहीं हो सकी है और जानकारी मिलते ही उपलब्ध करवाएंगे.” अमेरिकी दूतावास ने कहा कि एयरपोर्ट के पास बड़ा धमाका हुआ है. अमेरिकी नागरिकों को इस समय एयरपोर्ट की यात्रा करने से बचना चाहिए. जो भी अमेरिकी नागरिक इस समय आबे गेट, ईस्ट गेट, नॉर्थ गेट के पास हैं, वहां से तुरंत हट जाएं.

Related Articles

Back to top button