कोरबा
NSPL कैंप में खड़ी ट्रक में लगी आग, देखते-देखते भीषण आग में तब्दील, कर्मचारियों ने बुझाई, कंपनी पर लगाया मनमानी का आरोप

कोरबा। एनसीपीएल (NSPL) कैंप में खड़ी एक ट्रक में आग लग गई है. शुरूआत में ट्रक के केबिन से धुँआ निकल रहा था. फिर देखते ही देखते ही आग लग गई. आग को बढ़ता देख आसपास रखे ट्रक को तत्काल हटाया गया. जिससे दूसरे ट्रकों को नुकसान ना पहुंचे। क्रेन की सहायता से सभी ट्रकों को हटाया गया और दूर खड़ा किया गया।
कर्मचारियों ने एनसीपीएल ((NSPL) कंपनी पर मनमानी का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। कंपनी के कर्मचारियों ने खुद ही आग पर काबू पाया.\