Dhamtari: वन क्षेत्रों में रहने वाले हितग्राहियों सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र, सीएम ने वर्चुअल कार्यक्रम में जाना हितग्राहियों का हालचाल

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से धमतरी जिले के वन क्षेत्रों में रहने वाले हितग्राहियों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया गया.साथ ही इस मौके पर सीएम ने हितग्राहियो से बात कर उनका हालचाल जाना.
(Dhamtari) कलेक्टोरेट सभाकक्ष में वर्चुअल आयोजित किया गया था. जिसमें सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव,धमतरी महापौर विजय देवांगन,कलेक्टर पीएस एल्मा सहित अधिकारिगण मौजूद थे.
गौरतलब है कि (Dhamtari) देश का पहला शहरी क्षेत्र का सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र धमतरी जिले के नगर पंचायत नगरी के दो वार्ड सभा तुमबाहरा और चुरियारा को मिला है. इसी तरह प्रदेश में पहली बार कोर क्षेत्र के लिए जिले से उदंती सीता नदी टाईगर रिजर्व के पांच ग्राम सभाओं को भी सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के मान्यता पत्र दिया गया है.
बता दें कि इसके जरिए वार्ड सभा को अपनी पारम्परिक सीमा क्षेत्र के अंदर स्थित जंगल के सभी संसाधनों पर मालिकाना हक मिलेगा और जैव विविधता की सुरक्षा, संरक्षण, प्रबंधन और उनको पुनर्जीवित करने के लिए अधिकार मिलेगा.