देश - विदेश

Accident: तेज रफ्तार का कहर, बेकाबू ट्रक अनियंत्रित ट्रक ने झोपड़ी में सो रहे 10 लोगों को कुचला, 8 ने मौके पर तोड़ा दम

अमरेली।  (Accident) गुजरात में अमरेली जिले के सावरकुंडला ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को एक बेकाबू ट्रक ने झोपड़ी में सो रहे 10 लोगों को कुचल दिया। उनमें से एक महिला, दो बालिका तथा एक युवक समेत आठ लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि तड़के महुवा की ओर जा रहा ट्रक बाढडा गांव के निकट अचानक अनियंत्रित होकर झोपड़े में घुस गया, जहां सो रहे श्रमिक परिवार के 10 लोगों को उसने कुचल दिया। उनमें से आठ लोगों की मौके पर मौत हो गयी तथा दो बच्चे घायल हो गए। (Accident)घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

MP: गजब! जब नदी से निकलने लगे चांदी के सिक्के…ग्रामीणों का लगा जमावड़ा….पढ़िए पूरी खबर

(Accident)मृतकों के नाम अमरेली निवासी हेमराजभाई र. सोलंकी (37), उसकी पत्नी लक्ष्मीबेन (30), उसकी दो पुत्री पूजाबेन (08), शुकनबेन (13), नरशीभाई व. सांखला (60), नवघणभाई व. सांखला (65), विरमभाई छ. राठोड (35) और लालाभाई उर्फ दादुभाई डा. राठोड (20) हैं, जबकि हेमराजभाई के घायल दो पुत्रों गीली (10) और लालो (6) का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button