Tokyo: भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने जीता रजत पदक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई, कहा- भारत को उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व

नई दिल्ली। (Tokyo) भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (Indian wrestler Ravi Kumar Dahiya) ने रजत पदक (silver medal) जीत लिया है. 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में रवि दहिया को दूसरी वरीय रूस ओलंपिक समिति के पहलवान जावुर युगुऐव ने 7-4 से मात दी. फाइनल में हार के साथ ही रवि दहिया का ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है.
टोक्यो (Tokyo) खेलों में भारत का यह पांचवां पदक है. इससे पहले गुरुवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा किया. भारोत्तोलन में मीराबाई चनू ने रजत, बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीता. साथ ही बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य हासिल किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवि दहिया को ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा- रवि कुमार दहिया एक उल्लेखनीय पहलवान हैं. (Tokyo) उनकी फाइटिंग स्पिरिट और दृढ़ता उत्कृष्ट है. #Tokyo2020 में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. भारत को उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है.