क्राईम

Police Solve Murder Case: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी के हत्या की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, 4 संदिग्ध गिरफ्तार, लेन-देन में मर्डर, पूछताछ जारी

दुर्ग। (Police Solve Murder Case) भिलाई स्टील प्लांट (सेल) के कर्मचारी जगतराम उइके की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या के पीछे की वजह लेन-देन को बताया है. पुलिस ने इस मामले में 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया. जिनसे पूछताछ जारी है,

(Police Solve Murder Case) दुर्ग के एसपी प्रशांत अग्रवाल (Durg SP Prashant Agarwal) ने बताया कि BSP कर्मी जगतराम उइके बीएसपी के एसएमएस-3 में जॉब करता था. खुर्सीपार निवासी वेंकट ने उसे अंतिम बार देखा. बीएसपी के मुख्य गेट पर भी जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में नजर आया, लेकिन वह बाहर नहीं निकाला. मोबाइल का लोकेशन प्लांट के अंदर ही मिला. पुलिस ने पूरे प्लांट में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. (Police Solve Murder Case) कार वाली जगह को केंद्रित करते हुए उसकी खोजबीन शुरू की. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

Vaccine consignment reached Raipur: वैक्सीन को मिलेगी गति, नई खेप पहुंची रायपुर, अब तक 1.15 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुकी है Vaccine

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा

वहीं छावनी सीएसपी चंद्राकर, भिलाई नगर राकेश जोशी, टीआई भूषण एक्का, टीआई विशाल सोम के साथ पुलिस टीम ने खोजबीन की. डॉग स्कवॉयड की टीम बुलाई गई. टीम के कुत्ते सूंघते हुए एसएमएस-2 के कनर्वटर-6 के पास ले गया. जहां जगतराम का शव मिला. जगतराम के शव में फफोले पड़े हुए थे.

Distribution Of Cmpensation: सीएम ने कलमा बैराज के प्रभावित किसानों को 22.78 करोड़ रूपए की भू-अर्जन मुआवजा राशि का वितरण, वर्षों से लंबित मुआवजा मिलने से खुश हुए किसान

फोरेंसिक एक्सपर्ट ने प्रथमदृष्टि में करंट लगने या फिर भाप की वजह की चपेट में आने से मौत होने की आंशका जताई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा हो गया. पुलिस 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

एसएमएस-3 में करता था ड्यूटी

कैंप-1 निवासी जगतराम उइके बीएसपी के एसएमएस-3 में ड्यूटी करता था. उन्होंने बच्चों से कहा कि रिश्तेदार से मिलकर आ रहा हूं. देर रात तक नहीं आया. परेशान होकर बच्चों ने देर रात थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button