छत्तीसगढ़

BEd and DEd courses : एग्जाम डेट अनाउंस, इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, जानिए परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी एक क्लिक पर….

रायपुर। (BEd and DEd courses) बीएड और डीएड कोर्स की परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बीएड की परीक्षाएं 29 अगस्त को होगी। वहीं डीएड की परीक्षा उसी तारीख को होगी।

बीएड की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.15 तक होगी. 2 बजे से 4.15 तक डीएलएड की परीक्षा होगी। इस बार बीएड एवं डीएड में परीक्षा के आधार पर दाखिला होगा। (BEd and DEd courses) 22 जुलाई से बीएड और डीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन भरे जायेंगे।

5 अगस्त फार्म भरने की आखिरी तारीख होगी, वहीं 6 से 8 अगस्त तक आवेदन में सुधार किये जा सकेंगे, 20 अगस्त को दोनों परीक्षाओं को लेकर एडमिट कार्ड जारी हो जायेंगे।

Related Articles

Back to top button