Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Uncategorized

Banks will remain closed for 4 days: बैंक रहेंगे बंद, कल से अगले 4 दिन तक बैंक CLOSED, घर से निकलने से पहले जरूर कर लें पता

नई दिल्ली।  (Banks will remain closed for 4 days) छुट्टियों की वजह से अगले चार दिन तक बैंक बंद रह सकते हैं. यह छुट्टी 19 जुलाई से शुरू होंगी और 22 जुलाई तक चलेंगी. इसलिए घर से बैंक के लिए निकलने से पहले पता जरूर कर लें.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मुताबिक देश के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों की वजह से 4 दिन तक बैंक बंद रहेंगे. आ

(Banks will remain closed for 4 days)आइए जानते हैं कि कब और कहां बैंक बंद रहेंगे? 19 जुलाई को गुरू Rimpoche’s Thungkar Tshechu त्योहार की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.

वहीं 20 जुलाई को बकरीद की वजह से कोच्चि और तिरूअनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे. जबकि 21 जुलाई को ईद-उल-अजहा के कारण नई दिल्ली, रायपुर, पटना, रांची, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, नागपुर, अगरतला और श्रीनगर सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे.

D Purandeshwari’s press conference :‘जो खुद की पार्टी के साथ न्याय नहीं कर सका, वह जनता के साथ कैसे न्याय करेंगा’..डी पुरंदेश्वरी ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

(Banks will remain closed for 4 days)इसके अलावा जम्मू और श्रीनगर में ईद उल अजहा के कारण 22 जुलाई गुरुवार को भी बैंक बंद रहेंगे. बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के लिए आप रिजर्व बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर भी विजिट कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button