रायपुर
Police reached GP Singh’s house: सर्च वारंट के साथ पूर्व एडीजी के घर पहुंची पुलिस, कंप्यूटर और लैपटॉप की लेगी तलाशी
रायपुर। (Police reached GP Singh’s house) सर्च वारंट के साथ पुलिस आज निलंबित एडीजी जीपी सिंह के घर पहुंची है। यहां पुलिस कंप्यूटर और लैपटॉप की तलाशी लेगी।
राजधानी पुलिस का मानना है जी पी सिंह के घर मौजुद लैपटॉप और कम्प्यूटर सिस्टम से महत्वपूर्ण साक्ष्य मिल सकते हैं।(Police reached GP Singh’s house) इसके अतिरिक्त उनके घर की खाना तलाशी ली जा सकती है।