Uncategorized
TS Singhdeo’s statement: महामाया पहाड़ में रोहिंग्या शरणार्थियों के बसने के संबंध में टीएस सिंहदेव का बयान, कहा- मालूम है तो आप चुप क्यों?
रायपुर। (TS Singhdeo’s statement) अंबिकापुर के महामाया पहाड़ में रोहिंग्या शरणार्थियों के बसने के संबंध में खड़े हुए विवाद पर टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। (TS Singhdeo’s statement) उन्होंने कहा कि अगर आपको मालूम है तो चुप क्यों है। अगर मालूम नही है तो ऐसी बात कहनी चाहिए क्या? मुझे नहीं लगता कि जिला प्रशासन को पता नहीं होगा कि रोहिंग्या मुसलमान अंबिकापुर में आए है?