देश - विदेश

ATS raid: एटीएस की गिरफ्त में दो आतंकी, भारी विस्फोटक सामाग्री जब्त, अलकायदा से लिंक होने का शक

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके से एटीएस (ATS raid) ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. नका आतंकी संगठन अलकायदा से लिंक होने का शक है.दोनों के पास भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद किया गया है। एटीएस को यहां पर आतंकियों के छीपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद टीम ने छापामार कार्रवाई की है। 

(ATS raid) एटीएस ने शाहिद उर्फ गुड्डू और वसीम को गिरफ्तार कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया है। अन्य लोगों से पूछताछ जारी है। टीम को इनके अलकायदा

शाहिद अपने परिवार के साथ दुबग्गा की सीता विहार कॉलोनी (Sita Vihar Colony of Saath Dubagga) में रहता है। उसने पांच मकानों को किराए पर उठा रखा है।

टीम घर के अंदर मौजूद लोगों से कर रही पूछताछ

एटीएस को काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा स्थित एक घर मे संदिग्ध लोगों के छिपे होने की सूचना मिली। मामले की पड़ताल के लिए एटीएस की टीम ने छापेमारी की है। टीम घर के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। एटीएस की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है। मामले में एक को हिरासत में लिया गया है। प्रेशर कुकर बम बरामद होने की सूचना है।

मिली जानकारी के अनुसार, एटीएस ने मलिहाबाद निवासी शाहिद (Shahid, a resident of Malihabad by ATS) के गैराज पर छापा मारा है। घर के अंदर वसीम नाम का युवक मौजूद है।

Related Articles

Back to top button