क्राईम

Police action on drugs: नशीले कारोबार के नेटवर्क का खुलासा, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1.50 लाख रुपए की नशीली दवा जप्त

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Police action on drugs) जिला कोतवाली पुलिस ने नशीले कारोबार के नेटवर्क का खुलासा किया है, इस सिलसिले में 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए है, साथ ही करीब डेढ़ लाख रुपए की नशीली दवा भी जब्त की गई है, बीते दो दिन पहले ही पुलिस ने धमतरी के एक युवक को प्रतिबंधित दवाओं के साथ पकड़ा था, उसी आरोपी से इस बड़े कारोबार का अहम क्लू पुलिस के हाथ लगा, जिसके बाद पुलिस को एक स्पेशल टीम को एक्टिवेट कर दिया गया, और एक कर बाद एक 3 जगहों पर पुलिस ग्राहक बन कर पहुची और नशा बेचने वालों को दबोचती गई, सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

(Police action on drugs) आपको ये जानना जरूरी है कि आम तौर पर सामान्य दवाओं के पैकेट के ऊपर आरएक्स लिखा होता है लेकिन प्रतिबंधित दवाओं में एन आर एक्स लिखा होता है, जिसका मतलब इन दवाओं को बिना प्रिस्क्रिप्शन के नही बेचा जा सकता, मेडिकल वालो को एक एक गोली का भी हिसाब रखना जरूरी होता है।

(Police action on drugs) धमतरी पुुलिस नेे ऐसी दवाओं की 23 हज़ार 472 टेबलेट जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत 60 हज़ार 680 रुपये है, इनके अलावा दो बाइक भी जब्त की गई है।

आरोपीू गिरफ्तार

जब्त दवाओं में.  NRX DICYCLOMINE HYDROCHLORIDE,  TRAMADOL HYDROCHLORIDE ACETAMINOPHEN CAPSULE SPAS TRAMCAN PLUS   शामिल है।

इन गोलियों का लोग नशे के तौर पर उपयोग करते है, कहा जाता है कि एक गोली खाने कर बाद आदमी को 48 घण्टे तक नशा रहता हैै, इस नशे के असर के कारण मन से डर खत्म हो जााता है और व्यक्ति किसी भी तरह का अपराध आसानी से कर देता है।

बहर हाल अभी भी इस नेटवर्क और इस तालाब की बड़ी मछलियों तक पहुँचना अभी भी बाकी है

Related Articles

Back to top button