Ayodhya में एक ही परिवार के 12 लोग सरयू में डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, घाट पर भारी संख्या में पुलिस तैनात

अयोध्या। यूपी के अयोध्या (Ayodhya) में गुप्तार घाट में एक ही परिवार के 12 लोग डूब गए हैं. परिवार सरयू में स्नान करने आया था. सभी लोग आगरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस और गोताखोर की तरफ से रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है,
जब स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनी, तब जाकर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई और बिना समय गवाएं वहां पर गोताखोर की एक टीम भी पहुंच गई. रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है और सभी को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है. अभी के लिए गुप्तार घाट पर पुलिस का भारी जमावड़ा देखने को मिल रहा है और जरूरत पड़ने पर एनडीआएफ की टीम को भी बुलाया जा सकता है
अयोध्या डीएम से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 15 लोगों में से चार का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. लेकिन अभी भी 11 लोग लापता हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि ये रेस्क्यू ऑपरेशन लंबा चल सकता है. जिन लोगो को बचाया गया है उनके नाम सतीश, नमन और अशोक हैं. जबकि जिनकी तलाश की जा रही है उनके नाम सतीश की पत्नी आरती (35), बेटी प्रियांशी (16) ,अशोक का बेटा ललित, दूसरा बेटा पंकज, अशोक की पत्नी राजकुमारी,बेटी गौरी, बेटी जूली, 7 वर्षीय पौत्र धैर्य, और इसके अलावा 20 वर्षीय श्रुति, 16 वर्षीय सार्थक, 35 वर्षीय सीता और सीता की 4 वर्षीय बेटी दृष्टि शामिल है.
रेस्क्यू टीम द्वारा बचाए गए सचिन ने इस घटना के बारे में विस्तार से बताया है. उनके मताबिक परिवार के सदस्य एक-एक कर डूबते चले गए थे. वहीं तीन लोग इसलिए बच गए क्योंकि एक स्थानीय ने उनका हाथ थाम लिया था, जिस वजह से वे नहीं डूबे.