छत्तीसगढ़

BJP हत्याकांड में शामिल माओवादियों की तलाश जारी, NIA ने जारी की सूची, सूचना देने वालों को दिया जाएगा इनाम

रायपुर। बीजेपी (BJP) विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड में हिड़मा समेत 20 नक्सलियों की तलाश जारी है। एनआईए ने आज इसकी सूची जारी की है। साथ ही प्रकाशित विज्ञापन में लिखा है माओवादियों के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी और सहयोग करने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा। पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के 9 अप्रैल 2019 को नक्सलियों के एक हमले में दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई थी। हमले में उनकी गाड़ी नक्सलियों के प्लांट किए आईईडी की चपेट में आई थी। इसमें भीमा मंडावी और उनके ड्राइवर समेत 4 जवानों की मौत हुई थी।

Related Articles

Back to top button