रायपुर
Raipur: सीनियर आईपीएस जीपी सिंह के यहां एसीबी और EOW की कार्रवाई आज भी जारी, जानिए कौन-कौन से दस्तावेज लगे टीम के हाथ?

रायपुर। (Raipur) सीनियर आईपीएस और एडीजी जीपी सिंह के घर एसीबी और ईओडबल्यू के टीम की छापामारी एवं तलाशी अभियान आज भी जारी है. बता दें कि गुरूवार की सुबह 6 बजे एसीबी और EOW की टीम ने छापामारा है। (Raipur) टीम ने घर समेत 15 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. इस खबर के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
जानिए तलाशी के दौरान कौन-कौन से दस्तावेज लगे टीम के हाथ
