देश - विदेश

National: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने की इस्तीफे की पेशकश, बताई ये वजह

नई दिल्ली। (National) उत्तराखंड राज्य में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Chief Minister Tirath Singh Rawat) ने जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की. इस संदर्भ में सीएम ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) को एक पत्र लिखा है. (National) इसके पीछे की वजह संवैधानिक संकट पैदा होना बताया गया है. राज्य सियासी हलचल के बीच रावत ने जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात भी की थी.

तीरथ सिंह रावत ने पत्र में कहा है कि

आर्टिकल 164-ए के हिसाब से उन्हें मुख्यमंत्री बनने के बाद छ महीने में विधानसभा का सदस्य बनना था, लेकिन आर्टिकल 151 कहता है कि अगर विधानसभा चुनाव में एक वर्ष से कम का समय बचता है तो वहा पर उप-चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं. उतराखंड में संवैधानिक संकट न खड़ा हो, इसलिए मैं मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहता हूं.

उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को दिल्ली तलब किया गया था, जिसके बाद वे राष्ट्रीय राजधानी आए. उनके अलावा, दो बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज और धन सिंह रावत को भी दिल्ली बुलाया गया.

गौरतलब है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तकरीबन चार साल तक बतौर मुख्यमंत्री राज्य की सत्ता संभाली थी, लेकिन वहीं, तीरथ सिंह रावत को अभी सिर्फ चार महीने ही मुख्यमंत्री बने

Related Articles

Back to top button