देश - विदेश

Uttarakhand सरकार का यू-टर्न, आगामी आदेश तक चार धाम यात्रा पर लगाई रोक, हाईकोर्ट के फैसले के बाद लिया निर्णय

देहरादून।  (Uttarakhand )कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार भी पहाड़ों पर बसे बाबा केदार और बद्रीनाथ के दर्शन मुश्किल हैं. उत्तराखंड(Uttarakhand कैबिनेट के फैसले को बदलते हुए हाईकोर्ट ने 7 जुलाई तक यात्रा पर रोक लगा दी थी. राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा को लेकर यू-टर्न लिया है. अब राज्य सरकार ने आगामी आदेश तक चार धाम यात्रा पर रोक लगा दिया है.

उत्तराखंड हाईकोर्ट के ऑर्डर को मानते हुए लिया गया फैसला

बताया गया है कि ऐसा उत्तराखंड (Uttarakhand हाईकोर्ट के ऑर्डर को मानते हुए किया गया है. इससे पहले सोमवार को ही राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा को लेकर कोविड गाइडलाइंस जारी की थीं. साथ ही कहा था कि 1 जुलाई से यात्रा शुरू होगी. जबकि उत्तराखंड हाईकोर्ट ने यात्रा पर 7 जुलाई तक की रोक लगाई है.

कोरोना संक्रमण की वजह से श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं

कोर्ट की सुनवाई के बाद उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा था कि वह पहले हाईकोर्ट का ऑर्डर पढ़ेंगे, फिर अगर उन्हें लगेगा तो सुप्रीम कोर्ट का रुख किया जाएगा. उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट पहले ही खुल चुके हैं. लेकिन लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं दी गई है.

Related Articles

Back to top button