बिलासपुर

Bilaspur प्रवास पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिए दो टूक बयान, बीजेपी में शामिल होने की अफवाह पर लगाया विराम.! कहां अगले सौ जन्म तक बीजेपी में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं उठता

मनीष@बिलासपुर।  (Bilaspur) छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo)  ने साफ कर दिया कि, अगले सौ जन्मों तक उनका बीजेपी में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं उठता। इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि, उनके रग-रग में कांग्रेस बसा है। वे कांग्रेस की ऑडियोलॉजी और विचारधारा से प्रभावित हैं।  चाहे वे सक्रिय राजनीति का हिस्सा हो या ना हो, फिर भी वह अपने आप को कांग्रेस के बाहर नहीं देखते। 

दरअसल छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएससी दे उन्हें यह बयान उस वक्त दिया जब, बिलासपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों ने उनसे पूछा गया कि, ढाई साल में मुख्यमंत्री बदले जाने की बात की जा रही थी।  इस बात से नाराज होकर क्या वे बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.? इस पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने बड़े ही नपे तुले शब्दों में दो टूक जवाब देते हुए,  साफ कर दिया कि, वे बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं और इस तरह की बात केवल वही लोग सोच सकते हैं जिनके पास विवेक की कमी है।  मैं खुद को कांग्रेस पार्टी के बाहर कभी नहीं देखते। हालांकि मुख्यमंत्री बदले जाने का निर्णय पार्टी हाईकमान के पास है। अब तो ढाई साल बीत चुके हैं अब तो यह बात भी बीत गई है।

मेरे रग-रग में कांग्रेस है, बीजेपी में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता मैंने कभी कभी यह कहा भी है कि अगले सौ जन्म तक भी बीजेपी में शामिल होने क्या कोई सवाल नहीं उठता, यह बात तो वही लोग सोच सकते हैं जिनके पास जो एक नहीं है।

Related Articles

Back to top button