अन्य

Nusrat Jahan ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- मैं उस औरत के रूप में……

कोलकाता। टीएमसी सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां (TMC MP and Bengali actress Nusrat) ने अपनी शादी को अमान्य बताया है. उन्होंने 2019 में निखिल जैन संग तुर्की में शादी की थी. सोशल मीडिया में काफी दिनों से उनकी प्रेंग्नेसी और बीजेपी नेता यशदासगुप्ता संग उनके अफेयर की चर्चा चल रही थी. कई यूजर्स उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी गलत बातें भी कर रहे थे. जिस पर चुप्पी तोड़ते हुए बुधवार को टीएमसी सांसद ने एक बयान जारी किया नुसरत ने अपनी शादी को मान्य नहीं बताया और कहा कि वह अपने पति निखिल जैन (husband nikhil jain) से काफी समय से अलग रह रही हैं. पिछले काफी समय से नुसरत और निखिल के अलग होने की खबर आ रही थी.

निखिल जैन पर पैसों के गलत इस्तेमाल का लगाया आरोप

नुसरत ने इस बात का खुलासा भी किया था कि निखिल जैन उनके पैसों का गलत इस्तेमाल कर रहे थे और उनकी मर्जी और जानकारी के बिना उनके अकाउंट से छेड़छाड़ कर रहे थे. रातों रात उनके अकाउंट से बिना पूछे पैसे निकाल ले रहे थे.

नुसरत ने शेयर किया फोटो

नुसरत जहां ने सोशल मीडिया (Social media) पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ नुसरत ने लिखती हैं –

‘मैं उस औरत के रूप में याद नहीं रखी जाऊंगी जो अपना मुंह बंद रखती हैं…और मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं है.’ जिसके बाद वो यूजर्स उन्हे जमकर ट्रोल कर रहे हैं,. उनके नए फोटो के कमेंट सेक्शन में भी यूजर्स उन्हें खरी-खरी सुनाकर गलत बता रहे हैं।

हमारी शादी अमान्य

अपनी शादी पर नुसरत जहां ने कहा कि हमारी शादी तुर्की के कानून के हिसाब से हुई थी, जो कि भारत में वैध नहीं है. जिस पर तलाक का सवाल ही नहीं उठता है. विदेशी भूमि पर शादी होने के कारण और तुर्की मैरेज रेग्युलेशन के मुताबिक, शादी अमान्य है. यह दो अलग धर्म के लोगों के बीच हुई शादी है, इसलिए इसे भारत में वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस प्रकार, तलाक का सवाल ही नहीं उठता है.

Related Articles

Back to top button