Uncategorized
Chhattisgarh: कोरापुट सांसद सप्तगिरि शंकर उल्का होंगे छत्तीसगढ़ के नए प्रभारी सचिव, महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी की सूची

रायपुर। (Chhattisgarh) कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ सहित 6 राज्यों के प्रभारी सचिवों की सूची जारी की है। कांग्रेस ने कोरापुट सांसद सप्तगिरि शंकर उल्का को छत्तीसगढ़ का प्रभारी सचिव नियुक्त किया है।यह सूची महासचिव के.सी.वेणुगोपाल की ओर से जारी किया गया है।
इससे पहले कमलेश्वर पटेल और अरूण उरांव को ये जिम्मेदारी दी गई थी। कमलेश्वर पटेल को कमलनाथ सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद अरूण उरांव को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन वे भाजपा में शामिल हो गए। इसके बाद अब सप्तगिरी शंकर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।