धमतरी

Dhamtari: जानिए क्यों अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर, पढ़िए पूरी खबर

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) नगर निगम ने शहर में एक अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से शहर में खलबली मच गई। जिला अस्पताल के सामने निर्माणाधीन इस भवन को नक्शे के अनुरूप नहीं बनाया जा रहा था,

निगम ने इस जमीन पर आवास भवन का नक्शा पास किया था, लेकिन निर्माण व्यावसायिक भवन का किया जा रहा था,  थोड़ी तोड़फोड़ के बाद भवन स्वामी ने निगम प्रशासन से गलती सुधारने के लिए समय मांगा, जिस पर निगम ने अब 3 दिन की मोहलत देकर कार्रवाई रोक दी है,

 भवन स्वामी ने ये कबूल किया है कि उनसे गलती हुई है और इसे सुधार दिया जाएगा, बहरहाल निगम के इस सख्त कार्रवाई के बाद शहर में खलबली है, वो सभी लोग अब खौफ में है जिन्होंने नक्शा कुछ और पास करवाया था और निर्माण कुछ और कर रखा है।

Related Articles

Back to top button