Uncategorized
Raipur: फोम और गद्दे के गोदाम में लगी भीषण आग, दूर तक दिखा धुएं का गुबार, मची अफऱातफरी

रायपुर। (Raipur) राजधानी के मोवा के दलदल सिवनी इलाके में भीषण आग लग गई है। सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। और आग बुझाने के कोशिशें में जुटी है।
महेश ट्रेडर्स के फोम और गद्दे का गोदाम जो कि दलदल सिवनी इलाके में हैं, वहीं आग लगी है। आग इतनी भीषण है कि ये नजदीक स्थित ऑयल गोदाम तक पहुंच गई है।
आसपास की रिहायशी बिल्डिंगों में धुंआ भर रहा हैं, जिससे लोगों को भारी परिशानी हो रही है।