देश - विदेश

Tauktae के बाद ‘yaas’ मचाएगा तबाही, बंगाल की खाड़ी से टकराएगा

नई दिल्ली। Tauktae तूफान के बाद एक और चक्रवात तूफान का अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बार खतरा पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए है और तूफान का नाम ‘yaas’ रखा गया है.

जानकारी दी गई है कि 25-26 मई को चक्रवात तूफान ‘yaas’ बंगाल की खाड़ी से टकराने जा रहा है. 22 मई तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं जिसके बाद ये एक चक्रवात तूफान का रूप ले सकता है. इस दौरान कई इलाकों में धीमी वर्षा का अनुमान है.

वहीं अंडमान में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं जो बंगाल खाड़ी तक पहुंचने तक 70 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती हैं. तूफान के खतरे को देखते हुए मछुआरों को भी चेतावनी जारी कर दी गई है. तमाम मछुआरों से समुद्र में ना जाने और किनारे पर रहने के लिए कहा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button