छत्तीसगढ़

Mahasamund: 3 कैदी पकड़ाए, 2 की तलाश जारी, जिला जेल की दीवार फांदकर हुए थे फरार

मनीष@महासमुंद। (Mahasamund) जिला जेल से फरार 5 कैदियों में से 3 को पुलिस ने पकड़ लिया है। जबकि अब भी  2 फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।

गौरतलब है कि जिला जेल महासमुंद में सजा काट रहे पांच कैदी योजना बद्ध तरीके से जेल के पीछे की दीवार कूदकर फरार हो गए थे।(Mahasamund) इन आरोपियों में चार आरोपी महासमुंद जिले के तथा एक आरोपी गाजीपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। (Mahasamund)बताया जा रहा है कि चार आरोपियों को 2019 में सजा होने के बाद जेल लाया गया था। एक आरोपी को 2020 में सुनवाई के बाद जेल दाखिल किया गया था। जेल से फरार पांचों आरोपियों ने बड़े ही शातिराना ढंग से जेल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर फरार हो गए। फरार कैदियो की तलाश की जा रही है। अन्य जिलों की पुलिस को भी सर्तक करते हुए फरार कैदियो के बारे मे जानकारी भेजी गयी है। इस घटना के बाद से जेल प्रबंधन ने अन्य बैरकों के साथ पूरे जेल में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है ।

Related Articles

Back to top button