Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
खेल

IPL: जानिए क्यों रद्द हुआ कोलकाता नाइट राइडर्स और बेंगलुरु के बीच आज होने वाला मैच, ये हैं वजह

नई दिल्ली। (IPL) पिछले कुछ हफ्तों से भारत में संक्रमण के रोजाना तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और इस दौरान प्रतिदिन चार लाख से अधिक मामले भी सामने आए. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रोजाना मरने वालों का आंकड़ा भी तीन हजार से अधिक है.

कोरोना के कहर का असर अब IPL पर भी पड़ गया है. जानकारी के मुताबिक, कोलकाता के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए थे. जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और बेंगलुरु के मैच को रद्द कर दिया गया है.

IPL के 14वें सीजन के 30वें मैच में सोमवार को अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होना था. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होना था.

कोरोना के संक्रमण काल में बीसीसीआई ने मजबूत ‘बायो-बबल’ का हवाला दिया था, जिसके बाद अब तक 29 मैच सफलतापूर्वक कराए गए. चेन्नई और मुंबई के चरणों के सभी मैच पूरे हुए. लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में सीजन के 30वें मैच को फिलहाल रद्द कर दिया गया है.  

Related Articles

Back to top button