Corona: सरकारी नर्सिंग कॉलेज में फूटा कोरोना बम, 93 छात्राएं हुई संक्रमित, हॉस्टल बना कंटेनमेंट जोन

टिहरी। देश में कोरोना (Corona) विस्फोटक रूप ले चुका है. इसी बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) के सुरसिंघर में एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज (Government nursing college) के 93 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद कॉलेज के हॉस्टल को कंटेनमेंट जोन (Containment zone) घोषित कर दिया गया है. नर्सिंग कॉलेज के 200 छात्रों का सैंपल लिया गया था, जिसमें से 65 छात्र ही नेगेटिव आए हैं जबकि 93 छात्र संक्रमित पाए गए हैं. अन्य छात्रों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
जिन छात्रों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, (Corona) उन्हें घर वापस जाने के लिए निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, जिला मजिस्ट्रेट टिहरी ने कॉलेज के छात्रावास को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
गौरतलब है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 5,084 नए Covid-19 संक्रमण के मामले और 81 मौतें हुई हैं. राज्य में अब संक्रमण के कुल मामले 1,47,433 हैं जिसमें से 1,08,916 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,466 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.