मध्यप्रदेश

MP: जर्जर एंबुलेंस के बाहर गिरी कोरोना संक्रमित की डेड बॉडी, लोगों का फूटा गुस्सा

 

विदिशा। (MP) एमपी के विदिशा जिले में एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. तेज गति से जा रही एंबुलेंस से कोरोना से संक्रमित एक डेड बॉडी मेडिकल कॉलेज के बाहर ही एंबुलेंस से निकलकर बाहर गिर पड़ी. इसको देखकर परिजन बड़े आक्रोशित हो गए.

(MP) मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में दिखी जब एक डेड बॉडी को रखकर एंबुलेंस मुक्तिधाम की ओर जा रही थी. (MP)  इसी बीच जर्जर एंबुलेंस का गेट खुला और कोरोना से संक्रमित डेड बॉडी जो पूरी तरह प्लास्टिक में पैक थी, एक ओर सड़क पर गिर जाती है.

इस घटना के लाइव फुटेज कैमरे में कैद हो गए. इसे देखकर परिजन हंगामा करने लगते हैं. उनका कहना है हम लोगों को कोई सूचना नहीं दी जा रही है, 2 दिन से परेशान हैं.

इस पर एसडीएम का कहना है कि हम सभी लोगों को अंदर जाने नहीं दे सकते और रहा सवाल अंदर फोन उठाने का तो डॉक्टर सभी का इलाज कर रहे हैं इसलिए जो लैंडलाइन नंबर जारी किया गया था, उस पर कोई सूचना बाहर नहीं आ पा रही है यह सही है कि परिजन अपने मरीजों का हाल जानना चाहते हैं.

Related Articles

Back to top button