देश - विदेश
Maharashtra: आग से दहला महाराष्ट्र, अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, 13 मरीजों ने तोड़ा दम

विरार। (Maharashtra) राज्य के विरार शहर में स्थित विजय वल्लभ हॉस्पिटल के आईसीयू में अचानक आग गई, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई और मरीजों में डर का माहौल पैदा हो गया है।
हॉस्पिटल के आईसीयू (ICU) में आग लगने की घटना में 13 की मौत हो गई है। आईसीयू में करीब 17 मरीज भर्ती थे। जिन मरीजों की मौत हुई है वो कोरोना से संक्रमित थे। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगने के बाद विजय बल्लभ अस्पताल के अन्य मरीजों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। ये दुर्घटना सुबह के 3 बजकर 15 मिनट पर घटी है।
बताया जा रहा है कि AC में हुए शोर्ट-सर्किट होने से ये आग लगी है। दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।