छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: हे राम! कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के शव कचरा वाहन से ले जा रहे, पूर्व मुख्यमंत्री का ट्वीट

रायपुर। (Chhattisgarh) कोरोना इतने घातक तरीके से फैलेगा, ऐसा किसी ने सोचा नहीं था। मरने वाले का आंकड़े इतनी तेजी से बढ़ रहे है कि शवों को ले जाने के लिए एंबुलेंस भी कम पड़ गये हैं. ऐसी ही तस्वीर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोगरगांव ब्लाक से आई है। जहां 2 सगी बहनों सहित 4 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। (Chhattisgarh)  शवों को ले जाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं मिला। शवों को कचरा गाड़ी में भरकर श्मशान घाट भेजा गया। जिस पर अब सियासत तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर  लिखा – हे राम….छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के शव कचरा वाहन से ले जाए गए।

(Chhattisgarh) गौरतलब है कि डोंगरगांव के कोविड सेंटर में ऑक्सीजन की कमी के चलते दो सगी बहनों सहित 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक कोविड मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी होने के  कारण हुई बताया जा रहा है।इस प्रकार कल देर रात से सुबह तक कुल 4 लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई है।

इस आपदा के घड़ी में जहां डॉक्टर और स्वास्थ्य अमला फ्रंट लाइन वर्कर बनकर काम कर रहे है। उनमें से कुछ डॉक्टर डर के कारण अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रहे है।

डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीएमओ कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी अपने घर मे होम आइसोलेट होने का पोस्टर लगाकर दुबक गई है।

Related Articles

Back to top button