छत्तीसगढ़

Corona: 36 जवान कोरोना संक्रमित, 18 को लग चुकी है वैक्सीन की दूसरी डोज, पढ़िए पूरी खबर

रायपुर।  (Corona) कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन लगवाने वाले में पहले फ्रंट लाइन वर्कर शामिल थे। लेकिन अब 45 साल के ऊपर आयु वाले लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है।

लेकिन वैक्सीन के बावजूद कई लोगों के संक्रमित होने की खबर आए दिन सामने आ रही है। जो कि शासन के लिए चिंता का विषय है। (Corona) इसी बीच 2 महीने के भीतर 36 पुलिस अधिकारी और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। (Corona) जिनमें से 18 जवानों को वैक्सीन की डबल डोज लग चुकी है। पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने पर थानों को सील करने की मुहिम भी अब शिथिल पड़ गई है। हालांकि संबंधित थाना पहुंचने वाले प्रार्थियों की फरियाद थानों के बाहर से ही सुनी और ली जा रही है।

गौरतलब है कि  छत्तीसगढ़ में बीते दिन 10310  नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। बुधवार शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2609 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 53 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4469 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button