मध्यप्रदेश
MP: शराब नहीं मिला तो सैनिटाइजर की बोतल पी गए 3 युवक, 2 की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर

भिंड। (MP) मध्यप्रदेश के भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम चरथर में सैनेटाइजर के सेवन से दो युवकों की मौत हो गयी है और एक की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(MP) पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर के चतुर्वेदी नगर निवासी रिंकू लोधी रिश्तेदार संजू और अमित राजूपत के साथ कल होली के मौके पर अपने साथी सोनू राठौर के साथ ग्राम चरथर में डीजे लेकर गए थे।
(MP) इसी दौरान रिंकू लोधी अपने साथ दो सैनिटाइजर की बोतल भी लेकर गया था। तभी चरथर में रिंकू, संजू और अमित ने सैनिटाइजर को पानी में घोलकर नशा करने के लिए पी लिया।