सरगुजा-अंबिकापुर
Corona: होली की खुशियों में कोरोना का ग्रहण, फीकी पड़ी बाजार की चमक, व्यापारी भी चिंतित
शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Corona) शहर में इस बार होली फीकी नजर आ रही है। जहां बाजारों में हर साल की तरह रौनक रहती थी। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। तो वही प्रदेश सरकार ने कोविड गाइड लाइन का पालन करने को कह रही है।
(Corona) वही दुकानदार भी मान रहे है कि कोरोना की वजह से ग्राहकों में भी कमी देखने को मिली है। अम्बिकापुर शहर के लोग भी कह रहे है कि इस बार होली फीकी रहेगी। क्योंकि कोरोना(Corona) के बढ़ते मामले को देखते हुए स्थानीय लोग भी चिंतित नजर आ रहे हैं। कह भी रहे की दो गज के साथ माक्स है जरूरी.। इसी तरह से त्यौहार को खुशी से मनाने की बात भी कह रहे है।