Corona का खतरा, होली समारोह से लेकर पर्यटन स्थलों तक पर लागू हुआ प्रतिबंध, पढ़िए

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Corona) जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के लिये प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने आदेश जारी कर होली व रमजान के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में शारीरिक दूरी और करोना गाइडलाइन का पालन के साथ ही जुलूस, धरना प्रदर्शन व समारोह पर प्रतिबंध लगाया गया है।
(Corona)इसके साथ ही जिले में धारा 144 लागू की गई है। संक्रमण का दायरा एक बार फिर से बढ़ने लगा है, जिसे देखते हुए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से विशेष सख्ती बढ़ा दी गई है।
(Corona)इसके साथ ही व्यक्ति, संस्था, संगठन की सामूहिक बैठक, धरना-प्रदर्शन, सामूहिक समारोह बिना अनुमति नहीं किए जा सकेंगे। वहीं जिले के सभी पर्यटन स्थलों में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है….